![5](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/05/5-3-696x497.jpg)
आज सुबह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ एनएच 235 (NH 235) पर खड़े ट्रक में घुसी स्कोर्पियो कार (scorpio car) जिससे 2 बच्चो सहित 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 6 घायल हो गए। स्कोर्पियो सवार बुलंदशहर से केदारनाथ (Kedarnath) जा रहे थे। यह दर्दनाक हादसा एनएच 235 पर गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव फूटा अट्टा के पास हुआ। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 4 मृतक बुलंदशहर के और एक शिकोहाबाद का है रहने वाला। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।