
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सुल्तानपुर जिले (Sultanpur District) में भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। यहाँ एक अनियंत्रित ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में ई-रिक्शा में सवार एक महिला समेत 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
दरअसल, प्रयाग-अयोध्या बाईपास पर ट्रेलर ने ई-रिक्शा को रौंद दिया। घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और एसपी सोमेन वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों का हाल चाल जाना। दरअसल, अयोध्या की तरफ जा रहा ट्रेलर बाईपास पर अचानक अनियंत्रित हो गया और कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ओदरा गांव के समीप सन इंटरनेशनल स्कूल के पास ई-रिक्शा को रौंद दिया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।