लखनऊ के इटौंजा में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (capital Lucknow) के इटौंजा में कल सुबह एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह हादसा इटौंजा के कुम्हरावा रोड पर हुआ। कहा जा रहा है कि उन्नाव के रहने वाले कुछ लोग वैन से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। रास्ते में एक बेकाबू ट्रक ने अनियंत्रित होकर वैन को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक वैन के ऊपर पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से वैन सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से परिवार में मातम मचा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।