झारखंड के बोकारो-रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत

झारखंड (Jharkhand) के बोकारो-रामगढ़ (Bokaro-Ramgarh) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यह हादसा नेशनल हाईवे- 23 (National Highway-23) पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया में हुआ है। जहाँ कल देर रात तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक (uncontrolled truck) ने सड़क के किनारे खड़े दो ऑटो को रौंद डाला। इस हादस में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 17 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तत्काल भर्ती कराया गया। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।