
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ जिले (Kishtwar district) में भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। किश्तवाड़ जिले के बोंडा गांव के पास टाटा सूमो गाड़ी गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को एक टाटा सूमो सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से 8 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना बुंदा चटरू चांगा के पास उस समय हुई जब एक निजी टैक्सी वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया था। उन्होंने बताया कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य ने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया। वहीं एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना में हुई मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो-दो लाख रुपये और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।