
बिहार (Bihar) के छपरा जिले (Chhapra Accident) में कल देर रात भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। यह दुर्घटना छपरा जिले के बनियापुर थाना इलाके (Baniyapur Police Station Area) में हुई है। जहाँ बारातियों से भरी गाड़ी पलट गई और इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक बारातियों से भरी बोलेरो कार का पहिया सड़क पर मौजूद गड्ढे में चला गया था जिससे गाड़ी पलट गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर पानी से भरे एक बड़े गड्ढे में गिर गई जिससे 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई। हालांकि गाड़ी में मौजूद एक शख्स बचने में कामयाब रहा। जानकारी के मुताबिक बनियापुर थाना क्षेत्र के भूमिहारा गांव से बोलेरो से बरात एकमा की ओर जा रही थी। बोलेरो पर सिउरिया गांव के चालक सहित कुल पांच लोग सवार थे। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।