गौर सिटी के 14 एवेन्यू में लगी भीषण आग

नोएडा एक्सटेंशन (Noida Extension) की गौर सिटी (Gaur City) के 14वें एवेन्यू (14th avenue) के कुछ फ्लैटों में भयानक आग लग गई है। दमकल की कई गाड़ियाँ आग बुझाने में लगी हुई हैं। इस दौरान आग लगने से लोगों में भगदड़ मच गई। दूसरे फ्लैट से वीडियो शूट कर रही महिला के मुँह से चीख निकल गई। बताया जा रहा है कि आग फ्लैट के मंदिर में रखे दीए से लगी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। आग काफी भीषण है और तेजी से ऊपर की मंजिल की तरफ फैल रही है। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं। फिलहाल आग के किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।

जानकारी के मुताबिक, गौर सिटी 14 एवेन्यू के एल टावर में आग लगी है। भीषण आग का वीडियो भी सामने आया है। आग लगने के बाद पूरे अपार्टमेंट में अफरा-तफरी का माहौल है। आग को देखकर बिल्डिंग में रहने वाले लोग नीचे आ गए। लोगों में डर का माहौल है। बिल्डिंग की बिजली काट दी गई है। वहीं फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है।