
दिल्ली के कीर्ति नगर (Kirti nagar) इलाके में कल रात भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार, यह आग इलाके में स्थित झुग्गियों में लगी। आग इतनी भीषण थी कि एकाएक इसने सौ से ज्यादा झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया। इन झुग्गियों में रखे सिलिंडर फटने से आग ने और विकराल रूप ले लिया। करीब 45 दमकल की गाड़ियों से आग पर काबू पाया जा सका। आग की लपटें 5 कि.मी. तक देखी गईं। दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) के चीफ राजेश पवार (Rajesh Pawar) का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है और अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस और फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया।