दिल्‍ली के एम्स अस्‍पताल में लगी भीषण आग

राजधानी दिल्‍ली (Capital Delhi) के एम्स अस्‍पताल (AIIMS Hospital) के एंडोस्कोपी रूम (endoscopy room) में आग लग गई। सभी को वार्ड (Ward) से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 6 गाडियाँ पहुंचीं। एम्‍स सूत्रों के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है। एम्‍स निदेशक भी मौके पर पहुँच गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को यहां एम्स के आपातकालीन वार्ड के पास आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब 11.54 बजे मिली, जिसके बाद छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक, आग पुरानी ओपीडी की दूसरी मंजिल पर इमरजेंसी वार्ड के ऊपर स्थित एंडोस्कोपी कक्ष में लगी है। आग लगने के तुरंत बाद कमरे से सभी मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है। आग कैसे लगी अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।