
बीती रात दिल्ली के तुगलकाबाद (Tughlakabad) इलाके में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसने 200 से ज्यादा झुग्गियों (Slums) को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे सैकड़ों लोग बेघर हो गए। दमकल विभाग (Fire department) को आग लगने की सूचना रात करीब 1 बजे मिली। आग की भीषणता को देखते हुए दमकल की 28 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, लेकिन देखते ही देखते यह आग 2 एकड़ के इलाके में फैल गई। काफी मशक्कत के बाद करीब 3:40 बजे आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस और दमकल विभाग ने झुग्गी में रह रहे सभी लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया। देर रात होने से ज्यादातर लोग सो रहे थे। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।