
आज सुबह राजधानी दिल्ली (Delhi) के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वह कार्ड बोर्ड का निर्माण करती है। घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल फायर फाइटर (Firefighter) वहां पहुंच चुके हैं। अब तक फायर ब्रिगेड (Fire brigade)की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। आग से फैक्ट्री जलकर राख हो गई है। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचती, तब तक आग तेजी से पकड़ चुकी थी। फैक्ट्री में कुछ कच्चा माल भी रखा था, जिसकी वजह से आग फैली। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।