गाजियाबाद की एक फैक्ट्री में भीषण आग

उत्तर-प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले में एक पेंसिल बम बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। इस आग की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में सात महिलाएं और एक बच्चा है। चार लोगा जख्मी भी हुए हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा गाजियाबाद जिले के मोदीनगर में हुआ है। मृतकों के परिजन को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद का ऐलान किया गया है। गाजियाबाद के डीएम ने कहा है कि घायलों का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस अवैध फैक्ट्री में बर्थडे केक पर लगने वाले पेंसिल बम और मोमबत्तियां बनाई जाती थीं। सूचना मिलने के तत्काल बाद ही पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई।