दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के तुगलकपुर गाँव (Tuglakpur Village) में बुधवार (16 नवंबर 2022) को भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसकी चपेट में कई दुकानें आ गईं। इसमें कई दुकानें जलकर खाक हो गईं। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने के बाद भगदड़ मच गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियाँ मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस गांव में ज्यादातर दुकानें स्थानीय लोगों की हैं।
आपको बता दें इसी महीने नोएडा में आग लगने की एक और बड़ी घटना सामने आई थी। नोएडा के फेज-2 स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में आग लग गई थी। आग की वहज से पूरी कंपनी जलकर राख हो गई।