राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के सदर बाजार (Sadar Bazar) में भीषण आग लग गई। यह आग सदर बाजार चौक के पास 12 टूटी चौक पर एक ढाबे में लगी है। फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुँची। कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार ढाबे के पास खड़े एक सीएनजी वाहन के सिलेंडर फटने से यह आह लग गई। देखते ही देखते आग आसपास के इलाके में फैल गई। आग लगने से लोगों में अफरातफरी मच गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पुरानी दिल्ली (Old Delhi) के चांदनी चौक (Chandni Chowk) स्थित भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक मार्केट (Electronic Market) में भीषण आग लगी थी। इलाके में संकरी गलियाँ होने से दमकल को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस अग्नि को मध्य अग्नि घोषित किया गया। कई दिनों तक इस आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आग लगने से बिल्डिंग में दरार आ गई गई। भागीरथ पैलेस का पूरा मार्केट इलेक्ट्रॉनिक के सामान का है।