
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहाँ रोडवेज बस और ट्रक की भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 लोग जख्मी हो गए। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह हादसा जरवल (Jarwal) के तपेसिपाह इलाके की है। एसएचओ राजेश सिंह ने घटना की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक हादसा आज सुबह 4:30 बजे के करीब हुआ। कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी, जिससे यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना पर सीओ और एसडीएम कैसरगंज मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। यह बस लखनऊ से बहराइच जा रही थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। वहीं, घायलों में से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।