
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के त्रिची-चेन्नई नेशनल हाईवे (Trichy-Chennai National Highway) पर आज एक बड़ा हादास हो गया। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। त्रिची सिटी पुलिस ने बताया कि आज सुबह बस और लॉरी के बीच टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए त्रिची सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर पुलिस के मुताबिक, घायलों को इलाज के लिए त्रिची सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।