हरियाणा के जींद में बस और क्रूजर जीप के बीच भीषण टक्कर, 8 की मौत

हरियाणा (Haryana) के जींद (Jind) में भिवानी मार्ग (Bhiwani Marg) पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दे कि बीबीपुर गांव के पास भिवानी रोडवेज की बस और क्रूजर जीप की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह हादसा इतना भयानक है कि इसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। हादसे की सूचना मिलते ही डीएसपी (DSP) रोहताश ढुल नागरिक अस्पताल पहुंचे। साथ ही अस्पताल के सभी डॉक्टरों को तुरंत इमरजेंसी में पहुंचने का आदेश जारी किया गया। ये हादसा इतना भयंकर है कि इमरजेंसी वार्ड (Emergency) में हाहाकार मचा हुआ है।

आपक बता दे कि भिवानी डिपो की एक बस सुबह 9:30 बजे जींद बस स्टैंड से निकली थी, जैसे ही बस बीबीपुर गांव के पास पहुंचती तो मुंढाल से सवारियाँ लेकर आ रही क्रूजर जीप से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। ये टक्कर इतनी भीषण थी कि इस हादसे में क्रूजर जीप के परखच्चे उड़ गए।