फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड 25 जुलाई से

अब फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड (FIDE Online Chess Olympiad) 25 जुलाई से 30 अगस्त तक खेला जाएगा, जिसमें शीर्ष खिलाड़ी तीसरे नंबर के डिंग लिरेन (Ding Liren) और शीर्ष भारतीय खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद (Viswanathan Anand) भी हिस्सा लेंगे। यह आयोजन पहली बार ऑनलाइन हो रहा है। इस ओलंपियाड में 163 देशों की टीमें शिरकत करेंगी, जिसमें रूस शीर्ष रैंकिंग की टीम है। जिसके बाद चीन, अमेरिका, आर्मेनिया, यूक्रेन होंगी। वहीं विदत संतोष गुजराती की कप्तानी वाली भारतीय टीम को सातवीं वरीयता मिली है। भारत को रूस, चीन, अमेरिका, यूक्रेन और अन्य के साथ शीर्ष डिवीजन में रखा गया है। दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी मैक्सन कर्लसन इसमें हिस्सा नहीं ले रहे हैं। चीन ने 2018 शतरंज ओलंपियाड में ओपन और महिला दोनों वर्गों में जीत हासिल की थी।