‘फिक्की’ की लॉकडाउन खोलने की सिफारिश

14 अप्रैल को देश-भर में चल रहा 21 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन (Full Lockdown) पूरा हो जाएगा। इस समय सभी के दिमाग में एक ही बात घूम रही है कि यह लॉकडाउन अब आगे भी जारी रहेगा या खत्म हो जाएगा। इसके लिए देश की व्यापारिक संस्था ‘फिक्की’ (FICCI) ने केंद्र सरकार से सिफारिश की है कि लॉकडाउन को देश में धीरे-धीरे खोला जाए। गरीब मजदूरों को 15 अप्रैल से काम पर वापिस बुला लेना चाहिए। सबसे पहले कोरोना मुक्त जिलों में लॉकडाउन हटाने (Open Lockdown in Corona Free Areas) की शुरुआत की जाए। दुकानों, ई-कॉमर्स और घरेलू उड़ानों को भी आंशिक तौर पर खोल देना चाहिए। आम सड़क परिवहन और रेलगाडियों को आंशिक तौर पर शुरू किया जा सकता है। हालाँकि आईटी, स्कूलों और होटलों में लॉकडाउन जारी रखा जाना चाहिए। बेहद जरूरी सामानों के लिए सेना की मदद ली जा सकती है। कोरोना मुक्त जिलों में उत्पादन और वितरण शुरू होना चाहिए।