कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता ने 3 शावकों को दिया जन्म

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर (Sheopur) स्थित कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में तीन नन्हें शावकों का जन्म हुआ है। नामिबिया (Namibia) की मादा चीता ज्वाला ने तीनों छोटे शावकों को जन्म दिया। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव (Union Environment Minister Bhupendra Yadav) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) एक्स पर यह जानकारी दी। छोटे शावकों के जन्म के कारण चीतों की संख्या में वृद्धि हुई है। आपको बता दें कुछ दिन पहले 3 जनवरी को नामीबिया से आई मादा चीता आशा ने भी तीन शावकों को जन्म दिया था। इस तरह कूनो नेशनल पार्क में 6 नए मेहमान आए हैं। कूनो की मेडिकल टीम के मुताबिक, तीनों नवजात शावकों की हेल्थ फिलहाल अच्छी है और टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है।