इस साल आईआईटी मेें नही बढ़ेगी फीस

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) में सत्र 2020-21 में किसी भी कोर्स की ट्यूशन फीस नहीं बढ़ेगी। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को IIT परिषद की स्थायी समिति के चेयरमेन और निदेशकों के साथ बैठक की। निशंक ने कहा कि बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जिन संस्थानों को केंद्र से धन मिलता है, उसमें स्नातक कोर्स के लिए ट्यूशन फीस में 10 फीसदी की वृद्धि इस साल नहीं की जाएगी। इसके अलावा, दूसरे कोर्सों के लिए भी फीस न बढ़ाने का अनुरोध किया गया है। इसी तरह सार्वजनिक-निजी भागीदारी से संचालित आईआईआईटी (IIIT) से भी, आगामी सत्र में किसी भी कोर्स के लिए ट्यूशन फीस न बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।