
अंधविंशवास का आज एक किस्सा फिर सामने आया है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के यवतमाल का जहाँ गुप्त धन के लिए नरबली की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं और पीड़ित लड़की के पिता सहित कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हैरान कर देने वाली ये वारदात अमरावती जिले के बाबुलगांव तहसील की है।
यवतमाल शहर के एसपी दिलीप भुजबल (SP Dilip Bhujbal) के मुताबिक यह घटना सोमवार 25 अप्रैल की रात की है, गुप्तधन पाने के लालच में एक पिता ने अपनी ही बड़ी बेटी का लैंगिक अत्याचार किया और फिर नरबली के लिए घर में ही एक गड्ढा खोद कर बेटी की पूजा की, उसे फूलमाला पहनाई और दूध का प्रसाद चढ़ाया, तब बेटी ने ही चुपके से गड्ढे का फोटो खींचकर अपने एक दोस्त को व्हाट्सऐप कर दिया। उस दोस्त ने पुलिस को सूचना दी और फिर पुलिस ने मौके पर छापा मारकर 9 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें लड़की के पिता और तांत्रिक भी शामिल था।
पुलिस के मुताबिक- बच्ची का पिता का मानना हैं कि घर में गुप्त धन है, और उसने गांव के बाहर से एक सभा बुलायी और पूजा करने की योजना बनाई, सोमवार रात मदनी के रालेगांव से विनोद चुनारकर, रमेश गुडेकर के साथ वाल्मीक वानखेड़े, विजय बावने, दीपक श्रीरामे, माधुरी ठाकुर, आकाश धनकसर और माया संगमनेरकर को बुलाया. अपनी पत्नी और दो बेटियों को एक कमरे में बंद कर दिया और दूसरे कमरे में प्रार्थना करने लगा। पूजा के दौरान लड़की के पिता वाल्मीकि नाम के तांत्रिक से लगातार बात कर रहा था। तांत्रिक ने बताया कि गुप्त धन के लिए मनुष्य की बलि देनी होगी, जिसके बाद पिता ने अपनी ही बेटी की नरबली देने की साजिश रच डाली। लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पिता समेत 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज कर उन्हें हिरासत मे लिया था।