
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके (Bhalswa Dairy Localities) में एक ऐसी वारदात सामने आई जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप (the spirit trembled) जाएगी। पुलिस के मुताबिक एक पिता ने अपने 3 महीने के बच्चे की बेरहमी से की हत्या कर दी। हालांकि वारदात को अंजाम देने वाले कातिल पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 3 दिसंबर की रात को पुलिस को फोन कॉल पर सूचना मिली थी कि मंगल बाजार रोड समता विहार में एक आदमी ने अपने बच्चे को जान से मार दिया है।