पिता ने पुत्र को मारी गोली

कोरोना वायरस को देखते हुए भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) जारी है। इसी दौरान कल रात उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में, एक पिता और पुत्र में, कम दूध लाने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने अपने ही पुत्र को गोली मार दी। यही नहीं पिता ने बीच-बचाव करने आए अपने भाई को भी गोली मार दी। बाद में पिता ने खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में पिता और पुत्र की मौत हो गई, वहीं घायल भाई का इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक परिवार की एक महिला भी घायल हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।