दिल्ली में पिता ने बेटे की कर दी हत्या

दक्षिण दिल्ली (South Delhi) के देवली एक्सटेंशन (Deoli Extension) स्थित राजू पार्क (Raju Park located) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर बुधवार रात अपने बेटे गौरव सिंघल (29) की कैंची और मूसल से हमला कर हत्या कर दी। गुरुवार को बेटे की शादी थी। बताया जा रहा है कि गांव वालों के हुए अपमान का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपी पिता रंगलाल (50) को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रंगलाल के कब्जे से 15 लाख रुपए नकद और 50 लाख रुपए के आभूषण बरामद किए हैं।