राजस्थान के हनुमानगढ़ इलाके में पिता ने की बेटी की हत्या

राजस्थान के हनुमानगढ़ इलाके (Hanumangarh area of ​​Rajasthan) से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां गोगामेडी थाना क्षेत्र (Gogamedi police station area) में 31 वर्षीय बेटी की उसके पिता के कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोगामेड़ी थाना अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में पता चला है कि आरोपी पिता गोविंद सिंह (उम्र करीब 55 वर्ष) अपनी बेटी कृष्णा (31) पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन वह शादी के लिए राजी नहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि घटना शनिवार रात की है जब आरोपी कृष्णा के कमरे में गया और सोते समय उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाते समय कृष्णा की मौत हो गई।