
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद अलीगढ (Aligarh) में एक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा थाना बन्नादेवी (Thana Bannadevi) इलाके में स्थित खैर रोड बाइपास पर गैस सिलेंडर (gas cylinder) से भरे ट्रक ने स्कूटी को रौंद दिया। हादसे में महिला अधिवक्ता ट्रक के साथ काफी दूर तक घसीटती गई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अधिवक्ता पिता घायल हो गए। इस हादसे से गुस्साएं लोगों ने बाइपास पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनां की लाइन लग गई।
जानकारी के मुताबिक लोधा के गांव लेहरा निवासी साधना शर्मा (32) पुत्री तेजपाल शर्मा कल शाम पिता के साथ स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लौट रही थी। स्कूटी खैर रोड बाइपास स्थित गगन पब्लिक स्कूल के पास पहुँची तभी गैस सिलेंडर से लोड ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के बाद अधिवक्ता पिता स्कूटी से उछलकर दूर जा गिरे और साधना ट्रक के साथ काफी दूर तक घसीटती गई। जिसके चलते साधना शर्मा का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आस-पास के लोगों की भीड एकत्र हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसा स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।