
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहाँ एक पिता ने अपनी 12 साल की बेटी और 10 साल के बेटे के साथ फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीनों के शव आम के पेड़ से लटके मिले। घटना शामगढ़ थाना क्षेत्र के रूंडी गांव का है जहां बंजारा समाज के एक युवक ने अपने बेटे और बेटी के साथ आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने सुसाइड नोट में अपने साथ हुई घटनाओं का भी जिक्र किया है।
मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि तीन माह पहले उसकी पत्नी नैनी बंजारा के साथ गांव के ही राजू, कालू, सोनू, गीताबाई, नोजीबाई, लीलाबाई, गोविंद ने मारपीट और छेड़खानी की थी। उन्होंने इन सभी लोगों को अपनी और बच्चों की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मृतक ने अपने सुसाइड नोट में पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को मौत की सजा दी जाए।