
1 जनवरी 2021 (From 1 January 2021) से सभी वाहनों पर फास्टैग लगाना अनिवार्य कर दिया गया है (FASTag compulsory for all vehicles)। केंद्र सरकार का उद्देश्य सभी वाहनों से फास्टैग के जरिए टोल वसूलना है। साथ ही अब किसी भी टोल प्लाजा पर टोल देने के लिए कैश नहीं देना होगा।
अक्सर देखा जाता है कि हाईवे पर जाते समय टोल प्लाजा पर कैश देते समय लंबी लाईने लग जाती हैं, जिससे भारी जाम लग जाता है। इस समस्या से राहत देने के लिए 1 जनवरी से सभी गाड़ियों पर फास्टैग जरूरी कर दिया गया है। फास्टैग एक टैग और स्टिकर है, जिसे गाडी के शीशे पर लगाया जाता है। हाईवे पर टोल प्लाजा पर लगे स्कैनर गाड़ी पर लगे स्टीकर को स्कैन कर लेते हैं और जगह के हिसाब से पैसे अपने आप बैंक अकाउंट से काट लिए जाते हैं। अगर फास्टैग किसी प्रीपेड अकाउंट या फिर डेबिट/क्रेडिट कार्ड से लिंक नहीं है तो इसे रिचार्ज कराना होगा। इससे टोल पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही सरकार की कमाई में इजाफा भी होगा।