फर्राटा धावक उसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव

विश्व के जाने-माने फर्राटा धावक (Fast Racer) और 8 बार के ओलंपिक चैम्पियन (8 times Olympic Champion) उसैन बोल्ट कोरोना पॉजिटिव (Usain Bolt Corona Positive) हो गए हैं। जमैका के इस धावक का 21 अगस्त को 34वां जन्मदिन था। इसके लिए उन्होंने अपने एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें इंग्लिश फुटबॉलर रहीम स्टर्लिंग सहित अन्य मेहमानों को बुलाया गया था। इस पार्टी में सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। पार्टी के बाद तबियत खराब होने पर उसैन का कोविड-19 टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट अब पॉजीटिव आई है। उसैन बोल्ट ने खुद इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘सोशल मीडिया का कहना है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं। शनिवार को जांच कराई है। सबसे अलग रह रहा हूं।’