
दिल्ली के मॉड़ल टाउन इलाके (Model Town area of Delhi) में सोमवार रात को एक तेज गति से आ रही कार ने 4 लोगों को कुचल दिया (Fast car crashes 4 people)। इसमें दो बच्चियों की मौत हो गई (2 girls died) तथा उनका भाई और एक अन्य घायल हो गए। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक 17 साल के नाबालिग को पकड़ा है।
दरअसल सोमवार रात को संत नगर में रहने वाले जसपाल अपने परिवार के साथ कहीं जा रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी, मां, 2 बेटियां और 1 बेटा था। रास्ते में वे कार में सीएनजी भरवाने के लिए नानक प्याऊ गुरुद्वारे के पास रूक गए। सीएनजी पम्प में काम करने वाला उनका जानकार, तीनों बच्चों को कुछ खिलाने के लिए, सड़क पार करके दूसरी तरफ एक दुकान पर ले जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार कार ने चारों को टक्कर मार दी। दोनों बेटियों की वहीं पर मौत हो गई, जबकि बेटा और वह व्यक्ति घायल हो गए।