किसान 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर रखेंगे उपवास

दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अब किसान नेताओं ने इसके लिए माफी मांगी है। इसके लिए अब किसान 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (On the Death Anniversary of Mahatma Gandhi) पर एक दिन का उपवास रखेंगे (Farmers will keep fast on 30 January)। इसके साथ ही 1 फरवरी को किसानों की संसद मार्च को भी रद्द कर दिया गया है।

आज किसान नेता युद्धवीर सिंह ने दिल्ली में हुई हिंसा पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा है कि वो इस घटना के लिए बहुत शर्मिंदा हैं। जो कुछ भी गणतंत्र दिवस के दिन हुआ, वो शर्मनाक था। किसानों को दिल्ली पुलिस का सहयोग करना चाहिए था। दिल्ली पुलिस के साथ जिस तरह का बर्ताव हुआ, उसके लिए हम दिल्ली पुलिस के जवानों से माफी मांगते हैं।

युद्धवीर सिंह ने कहा कि वे इस हिंसा की निंदा करते हैं। इस गलती के प्रायश्चित के लिए सभी किसान 30 जनवरी को एक दिन का उपवास रखेंगे। उन्होंने कहा कि वे 1 फरवरी को किसानों द्वारा प्रस्तावित संसद मार्च को भी रद्द करने की घोषणा करते हैं।