
पंजाब (Punjab) के किसानों के जारी दिल्ली मार्च और प्रदर्शन के बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने भी गुरुवार को बैठक की है। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने गुरुवार दोपहर अपने आंदोलन को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। एसकेएम (SKM) के सभी वरिष्ठ किसान नेताओं ने शुक्रवार को देशभर में किसानों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। यह प्रदर्शन आंदोलन के दौरान किसानों की मौत के विरोध में किया जाएगा। किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहल लाल खट्टर को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। किसान नेताओं ने यह भी ऐलान किया है कि 26 फरवरी को पंजाब में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।