किसान नेता राकेश टिकैत पर भी हिंसा भड़काने का आरोप

कल दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा को भड़काने में (Violence in Tractor Rally) भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का नाम भी आ रहा है (Rakesh Tikait also named)। खबरों के अनुसार, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें वे किसानों को भड़काते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें राकेश टिकैट किसानों को प्रदर्शन के दौरान झंडा और डंडा साथ लाने की बात कह रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें किसान नेता राकेश टिकैत कह रहे हैं, ”मान नहीं रही, ज्यादा कैड़ी पड़ रही है सरकार। ले आना झंडा, लाठी गोठी भी साथ रखना अपनी। समझ जाना सारी बात। ठीक है? आ जाओ, बस अब बहुत हो गया। तिरंगा के साथ अपना झंडा भी लगा लेना। आ जाओ जमीन बचाने, जमीन नहीं बच रही।” हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है कि यह वीडियो किस दिन का है।

वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस को सख्ती के साथ जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं। पता लगाया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों को भड़काने तथा लाल किले पर झंडा फहराने में किसका हाथ था। फिलहाल इसके लिए तीन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। पंजाबी गायक और अभिनेता दीप सिद्धू, बठिंडा के गैंगस्टर रह चुके लक्खा सिधाना और किसान नेता राकेश टिकैत पर आरोप लगाए गए हैं।