कृषि बिल के खिलाफ इंडिया गेट पर किसानों ने ट्रैक्टर में लगाई आग

कृषि बिलों के खिलाफ (Agriculture bills) पूरे देश में प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। अब इसका असर दिल्ली में भी दिखने लगा है। आज इंडिया गेट पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने (Protesting Farmers) एक ट्रैक्टर में आग दी (Put fire in a tractor)। ये लोग संसद भवन पर प्रदर्शन के इरादे से आए थे। विरोध कर रहे किसानों का गुस्सा जब चर्म पर पहुंच गया तो उन्होंने वहां खड़े एक टैक्टर को ही फूक डाला। इन प्रदर्शनों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट और संसद भवन के आस-पास के वीआईपी इलाकों में धारा 144 (Article 144) लगा रखी  है। इस वजह से किसानों को वहां इकट्ठा नहीं होने दिया गया, जिससे उत्तेजित हो कर किसानों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी।