
केंद्र सरकार के कृषि बिल के विरोध (In the protest of Agriculture bill) में आज पंजाब में एक किसान ने जहर खा लिया (One farmer eats poison)। सबसे बड़ी बात है कि यह घटना पंजाब के मुक्तसर स्थित बादल गांव में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के घर के बाहर हुई। वहां धरने पर बैठे एक किसान प्रीतम सिंह ने जहर खा लिया। उन्हें बठिंडा के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है।
यह सारा विरोध केंद्र सरकार के द्वारा लोकसभा में पारित किए गए तीन कृषि विधेयकों को लेकर है। वहीं कल इन विधेयकों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल ने भी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।