
सलमान खान (Salman Khan) का सबसे लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो (Reality Show) बिग बॉस 16 अब अपने आखिरी दिनों में चल रहा है। इस शो में कंटेस्टेंट के बीच आए गिन नए-नए विवाद देखने को मिल रहे हैं। इस सीजन में सबसे ज्यादा किच-किच देखने को मिल रही है। कंटेस्टेंट बात-बात पर एक-दूसरे को सुना रहे हैं। अभी तक घर के किसी भी कंटेस्टेंट में दूसरे कंटेस्टेंट साथ तालमेल नहीं देखा जा रहा है। कोई भी.. कभी भी.. किसी की भी टांग खींच देता है। इस बीच बीते रविवार (08 जनवरी 2023) के एपिसोड में बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान (Famous choreographer Farah Khan) पहुंची थीं। फराह ने जैसे ही शो में अपने भाई साजिद खान को देखा वह फूट-फूट कर रोने लगीं। फिर वो साजिद से कहने लगीं, मम्मी तुम्हें देखकर बहुत गर्व महसूस कर रही हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।