
पिछले कई महीनों से क्रिकेट से दूर चल रहे पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान (Former Indian Cricket Captain) महेंद्र सिंह धोनी (M.S.Dhoni) फिर से वापसी करने वाले हैं। वे 29 मार्च से शुरू होने जा रही 13वीं ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ (Indian Premier League) से वापसी करेंगे। लेकिन इससे पहले ही धोनी को दोबारा क्रिकेट के मैदान पर देखने का उनके प्रशंसकों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया। रविवार, 1 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान धोनी ने चेन्नई के चेपक स्टेडियम में दिखाई दिए। वे अपनी टीम के साथ अभ्यास में जुट गए हैं। काफी समय के बाद धोनी को वापिस मैदान में बल्ला थामे देखने के लिए प्रशंसक की काफी भीड़ जमा हो गई प्रशंसक ‘धोनी-धोनी’ और ‘थाला-थाला’ चिल्ला रहे थे।