
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में (Sushnat Singh Rajput Death case) सीबीआई की जांच चल रही है। इस जांच का फिलहाल कोई नतीजा अभी तक नहीं आया है। इससे सुशांत के परिजनों और प्रशंसकों में काफी रोष है। इस जांच में देरी होने से (Delay in the investigation of case) परेशान होकर, सुशांत के एक प्रशंसक ने खुदकुशी कर ली है (Sushant’s fan commits suicide)। यह मामला तीन दिन पहले का है। इस 22 वर्षीय सुशांत के प्रशंसक ने, नासिक के इगतपुरी तहसील में रेलगाड़ी के नीचे आकर खुदकुशी कर ली। इसकी पहचान सोपान पोपट नाम के एक युवक के रूप में हुई है। उसके दोस्तों ने बताया कि सुशांत की मौत की जांच सही ढ़ंग से न होने के कारण वह काफी दुखी था। वह अक्सर कहता था कि सुशांत के साथ बहुत गलत हुआ है। सुशांत को न्याय नहीं मिला।
पुलिस जांच में पता चला कि सोपान अपनी बहन से बहुत प्यार करता था, इसलिए उसने भाईदूज का त्योहार मनाने के बाद ही खुदकुशी कर ली। पहले उसने अपना मोबाइल स्टेटस बदलकर उसके डीपी पर सुशांत की फ़ोटो लगाई। इसके बाद उसने रेलवे ट्रैक पर जाकर रेलगाड़ी के नीचे आकर खुदकुशी कर ली।