
मशहूर टीवी अभिनेत्री प्राची तेहलान (Actress Prachi Tehlan) के साथ 4 लोगों द्वारा दिल्ली के प्रशांत विहार (Prashant Vihar of Delhi) इलाके में पीछा और छेड़छाड़ करने की बात सामने आई है। प्राची ने बाद में इसकी सूचना पुलिस में दी। इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर (Filed a complaint) चारों को गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना 31 जनवरी-1 फरवरी की रात की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, प्राची तेहलान अपने पति के साथ रोहिणी सेक्टर-14 स्थित अपार्टमेंट में रहती हैं। 31 जनवरी की रात वह पति के साथ अपने एक रिश्तेदार के यहां गई थीं और वहां से लौटते वक्त बीच रास्ते में 4 युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि उन युवकों ने प्राची तेहलान की गाड़ी को ओवरटेक कर लिया और पीछा करते हुए अपशब्द बोलने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे। तब प्राची और उनके पति किसी तरह जान बचाकर अपनी सोसाइटी तक पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जब यह घटना हुई, उस समय आरोपी नशे की हालत में थे।