![1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2023/05/1-10-696x497.jpg)
टीवी (TV) के मशहूर सीरियल्स (Famous Serials) में नजर आ चुके अभिनेता नीतीश पाण्डेय (Actor Nitish Pandey) का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि 23 मई की रात कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया। एक्टर ने 51 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री (Industry) में शोक की लहर दौड़ गई है। पहले टीवी एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत, फिर ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय के निधन की खबर और अब अभिनेता नितीश पांडे के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। नीतीश पाण्डेय के जाने से आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक को गहरा सदमा लगा है।
नीतीश पाण्डेय इन दिनों टीवी के मशहूर सीरियल ‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभा रहे थे। लेखक सिद्धार्थ नागर ने नीतीश पाण्डेय के निधन की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर इसकी जानकारी दी थी। सिद्धार्थ नागर ने बताया कि नीतीश पाण्डेय की मौत की खबर सच है। मैं किसी इवेंट से लौट रहा था तभी मुझे नीतीश पाण्डेय के निधन की खबर मिली थी।