
आज टीवी के मशहूर अभिनेता आशीष रॉय (Ashish roy) का निधन हो गया है। उनकी उम्र 55 साल थी तथा उनका निधन किडनी फेल (Kidney failure) होने के कारण हुआ। आशीष लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे, उनकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी। उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली। सिंटा के सीनियर ज्वॉइंट सेक्रेटरी अमित बहल (Joint Secretary Amit Bahl) ने इस दुखद खबर की जानकारी देते हुए कहा, ‘आशीष रॉय का उनके घर पर निधन हो गया। निर्देशक अरविंद बब्बल ने मुझे फोन पर इसकी जानकारी दी।’ आशीष रॉय ने इसी वर्ष मई के महीने में एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इंडस्ट्री और अन्य से आर्थिक मदद मांगी थी। किडनी की समस्या के चलते उनका डायलिसिस चल रहा था। उन्हें पैसों की सख्त जरूरत थी। जनवरी 2020 में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी तबियत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी जिसके चलते उन्होंने सोशल मीडिया पर भगवान से मौत की गुहार लगाई थी। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखा था कि ‘सुबह की कॉफी बिना शक्कर की। ये मुस्कुराहट मजबूरी में है। भगवान उठा ले मुझे। साल 2019 में आशीष को लकवा मार गया था। उसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब से आशीष को काम नहीं मिल रहा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि ‘मैं अकेला हूँ। इस वजह से दिक्कत हो रही है। मैंने शादी नहीं की है। जिंदगी आसान नहीं है। उन्होंने ‘ससुराल सिमर का’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘ब्योमकेश बख्शी’, ‘बा बहू और बेबी’, ‘मेरे अंगने में’ और ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ सहित दर्जनों धारावाहिकों में काम किया था। इसके अलावा आशीष रॉय एक डबिंग आर्टिस्ट भी थे। उन्होंने कई हॉलीवुड फिल्मों में अपनी आवाज दी है जिनमें ‘सुपरमैन रिटर्न्स’, ‘द डार्क नाइट’, ‘गार्जियन्स ऑफ द गैलेक्सी’ और ‘द लीजेंड ऑफ टार्जन’ प्रमुख हैं।