
देश में एक बार फिर कई सारे राज्यों में कोरोना तेजी से फैल रहा है (Corona is spreading rapidly)। ऐसे में इस बार कोरोना का कहर बॉलीवुड (Bollywood) के कई सारे सितारों के ऊपर टूटा है। हिन्दी सिनेमा के कार्तिक आर्यन, आमिर खान, परेश रावल, आर माधवन, रणबीर कपूर (Karthik Aryan, Aamir Khan, Paresh Rawal, R Madhavan, Ranbir Kapoor) जैसे कई सितारे हाल ही में कोरोना की चपेट में आए हैं। अब खबर आ रही है कि मशहूर संगीत निर्देशक बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। बप्पी लहरी के प्रवक्ता ने बताया कि सावधानी बरतने के बाद भी उनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है। फिलहाल उनको मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो उनके संपर्क में आए हों और वह अपना कोरोनोवायरस का टेस्ट करवा लें।