
आज सुबह पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री (Punjabi Music Industry) से बुरी खबर आई। मशहूर पंजाबी गायक (Famous Punjabi Singer) सुरिंदर शिंदा (Surinder Shinda) का बुधवार यानी 26 जुलाई को निधन हो गया है। वह 64 वर्ष के थे। सिंगर की मौत लुधियाना (Ludhiana) के डीएमसीएच अस्पताल (DMCH Hospital) में हुई है। बता दें कि सुरिंदर लंबे समय से बीमार थे और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। सिंगर के निधन से हर तरफ दुख की लहर है। वहीं, पूरी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सिंगर के निधन पर तमाम सेलेब्स और फैंस उन्हें याद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर भावभीनी श्रद्धांजली दे रहे हैं।
आपको बता दें कि बता दें कि डीएमसीएच अस्पताल में भर्ती होने से पहले सुरिंदर शिंदा को सपिरेटरी इंफेक्शन के कारण दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सिंगर की हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें डीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया।