मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर हुएँ रामसे हंट सिंड्रोम बीमारी का शिकार

मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर अपने आप से जुड़ा एक खुलासा अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर किया है, जिसे सुन फैन्स हैरान और परेशान हो गए हैं। जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम पर खुलासा करते हुए बताया है कि वे रामसे हंट सिंड्रोम (Ramsay Hunt Syndrome) नाम की बीमारी से इस समय जूझ रहे हैं, जो कि धीरे-धीरे उनके फेशियल पैरालिसिस की वजह बनता जा रहा है। इस खंबर का खुलासा उन्होंने तब किया, जब उन्होंने बताया कि अपनी इस बीमारी की वजह से ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर शेड्यूल’ शामिल नही हो पाएंगे।

जस्टिन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपने फेशियल पैरालिसिस के बारे में अपने फैंस को बाता रहे हैं। वे इस वीडियो में कहते हैं, “जैसा कि आप देख सकते हैं मैं पलके नहीं झपका पा रहा हूं. मैं अपने चेहरे के इस तरफ मुस्कुरा नहीं सकता. मेरी नाक नहीं हिलेगी”. उन्होंने अपने वर्ल्ड टूर के बारे में बात करते हुए कहा, “तो मेरे चेहरे के इस तरफ फुल पैरालिसिस है. इसलिए जो लोग मेरे अगले शो के कैंसल होने से परेशान और निराश हैं, मैं शारीरिक रूप से जाहिर तौर पर उन्हें करने में सक्षम नहीं हूं. ये एक गंभीर बीमारी है, जिसे आप देख सकते हैं”.

इस वीडियो में जस्टिन बीबर ने यह बताया कि आखिर रामसे सिंड्रोम होता क्या है। इसके बाद उन्होंने बताया कि वे फिलहाल नार्मल होने के लिए वे सब चीजें ट्राई कर रहे हैं, जो उन्हें इस समय करनी चाहिए। वे चहरे की एक्सरसाइज कर रहे हैं, इसके साथ ही आराम भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे हर चीज में 100 फीसदी देने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वो उन सब चीजों को कर सकें, जिसके लिए वे पैदा हुए हैं. अपने पोस्ट को कैप्शन देते हुए जस्टिन बीबर ने लिखा, “जरूरी है प्लीज देखें. मैं आप लोगों से प्यार करता हूं और मुझे अपनी दुआओं में याद रखें”