
बॉलीवुड़ (Bollywood) की लोकप्रिय गीतकार माया गोविंद (Maya Govind) का गुरुवार (7 अप्रैल 2022) सुबह अपने आवास पर निधन हो गया। माया गोविंद ने 82 साल की उम्र में अपने बेटे अजय की गोद में अंतिम सांस ली। पिछले कुछ दिनों से माया गोविंद की तबीयत ठीक नहीं चल रही थीं। माया गोविंद को ब्रेन ब्लड क्लॉटिंग के कारण 20 जनवरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। फिर 26 जनवरी को उन्हें अस्पताल से घर शिफ्ट कर दिया गया था। घर पर ही माया गोविंद का इलाज चल रहा था।
माया गोविंद के बेटे अजय गोविंद (Ajay Govind) ने कुछ समय पहले ही बताया था कि उनकी मां माया गोविंद की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। उन्होंने कहा कि पहले लंग इंफेक्शन और फिर ब्रेन ब्लड क्लॉटिंग के चलते उन्हें मुम्बई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन इलाज में लापरवाही बरती जा रही थी और उन्होंने फिर उनका इलाज घर पर ही शुरू करवाया था। उनकी हालत पिछले कुछ दिनों से नाजुक बनी हुई थी।
माया गोविंद का जन्म 1940 में लखनऊ में हुआ। उन्होंने अपने करयिर की शुरुआत फिल्म लिरिस्ट के तौर पर की। उन्होंने ‘सौतेला’, ‘रजिया सुल्तान’, ‘बाल ब्रह्मचारी’, ‘आर या पार’, ‘गर्व’, अक्षय कुमार की ‘मैं खिलाड़ी अनाड़ी’, अमिताभ बच्चन की ‘लाल बादशाह’ और ‘याराना’ जैसी 350 फिल्मों के लिए गाने उन्होंने लिखे थे।