प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक बासु चटर्जी का निधन

आज बॉलीवुड़ के बीते जमाने के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक (Film Director of old bollywood cinema) बासु चटर्जी का मुंबई में निधन हो गया (Basu Chatterji died in Mumbai)। 93 वर्ष की उम्र में आज उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। बासु चटर्जी का जन्म राजस्थान के अजमेर में हुआ था। पहले उन्होंने मुंबई की एक अखबार में कार्टूनिस्ट और इलस्ट्रेटर का काम किया था। इसके बाद वे फिल्म जगत में आए। बासु चटर्जी ने फिल्म ‘सारा आकाश’ से बतौर निर्देशक अपनी शुरुआत की। यह फिल्म 1969 में आई थी और इसने बेस्ट स्क्रीनप्ले का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था। उनकी प्रमुख फिल्मों में छोटी सी बात, रजनीगंधा, बातों बातों में, एक रुका हुआ फैसला, चमेली की शादी, पिया का घर, उस पार, चितचोर, स्वामी, खट्टा मीठा, प्रियतमा, चक्रव्यूह, जीना यहां, अपने प्यारे, शौकीन और सफेद झूठ शामिल हैं।