हरियाणा में नकली मैगी मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का हुआ भंडाफोड़

क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर ने शहर के पल्ला एरिया में नकली मैगी मसाला बनाने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। नकली मसाला बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेन करते हुए पुलिस ने 19,200 पीस नकली मैगी मसाला सहित पैकिंग मशीन व मैगी मसाला के खाली रैपर बरामद भी किए हैं। फरीदाबाद डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार मल्होत्रा के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम ने फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम ललित (40) है, जो पलवल के बामणी खेड़ा गांव का रहने वाला है। फिलहाल वो फरीदाबाद के पल्ला एरिया में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी पल्ला एरिया के नवीन नगर रोड़ पर नकली मैगी मसाला बनाने का काम करता है और ब्रांडेड कंपनियों के रैपर में इसे डालकर मार्केट में सप्लाई करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने खाद्य आपूर्ति विभाग को इसकी सूचना दी जिसके बाद फूड सप्लाई ऑफिसर सचिन शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।