
उत्तर-प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में स्थित ताजमहल (Taj Mahal) में बम रखने की कॉल के बाद हड़कंप मच गया। इसकी सूचना मिलने के बाद पूरे ताजमहल को खाली करवा दिया गया। बम निरोधक (Bomb disposal) दस्ते की टीम ने सघनता से परिसर की जांच की और अब तक इस तरह की कोई वस्तु मिलने की जानकारी नहीं मिली है। आगरा रेंज (Agra Range) के आईजी ने बताया कि जिस व्यक्ति ने सूचना दी थी उसे ट्रेस करने के लिए तत्काल हमारी कई टीमें सक्रिय हो गई। बम होने की सूचना देने वाला युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पर्यटकों के लिए फिर से ताजमहल में आवागमन शुरू कर दिया है। पकड़े गये युवक से पूछताछ की जा रही है।