2,500 रूपए में फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में (Meerut of UP) 2,500 रुपये देने (in Rs. 2,500)पर नेगेटिव कोविड-19 रिपोर्ट बनाने के गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है (Fake Covid-19 Negative Report)। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जो मेरठ के एक नर्सिंग होम का है। इसमें यह दिखाया गया कि इस नर्सिंग होम से सिर्फ 2,500 रुपये देकर कोई भी व्यक्ति नेगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट ले सकता है। इसमें दिखाया गया कि कैसे कुछ लोग अस्पताल के कर्मचारी को 2,000 रुपये दे रहे हैं और बाकी 500 रुपये नेगेटिव कोविड रिपोर्ट मिलने पर देने की बात कह रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद नर्सिंग होम का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। साथ ही एक मामला भी दर्ज किया गया है। मेरठ के चीफ मेडिकल ऑफिसर इस मामले की जांच कर रहे हैं।